SMS से मेदांता में शिफ्ट हुए रामेश्वर डूडी, ब्रेन हेमरेज के चलते हैं भर्ती

By: Shilpa Tue, 29 Aug 2023 11:52:36

SMS से मेदांता में शिफ्ट हुए रामेश्वर डूडी, ब्रेन हेमरेज के चलते हैं भर्ती

जयपुर। पिछले कुछ दिनों से ब्रेन हेमरेज के कारण जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता रामेश्वर डूडी को आज सुबह एसएमएस से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में रेफर कर दिया गया। कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी को सुबह जयपुर से गुरुग्राम ले जाया गया। डूडी की हालत स्थिर बनी हुई है।

मंगलवार सुबह एयर एंबुलेंस जयपुर एयरपोर्ट पहुंची। एसएमएस अस्पताल से सुबह करीब साढ़े नौ बजे डूडी को बाहर लाया गया। इसके बाद डूडी को जयपुर एयरपोर्ट ले जाया गया। जहाँ से डूडी को एयर एंबुलेंस लेकर रवाना हो गई। एयर एंबुलेंस में डॉक्टर्स की देखरेख में डूडी को ले जाया गया है। रामेश्वर डूडी को एसएमएस के डॉक्टर्स की टीम की निगरानी में एयरपोर्ट से एयर एंबुलेंस में शिफ्ट किया गया। डूडी के परिजन भी उनके साथ हैं।

बनाया गया ग्नीन कॉरिडोर


कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी को एयरपोर्ट पर ले जाने से पहले एसएमएस अस्पताल से एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। इस दौरान एसएमएस अस्पताल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा सहित कई कांग्रेसी नेता एसएमएस अस्पताल में मौजूद रहे। साथ ही एसएमएस अस्पताल में भारी संख्या में डूडी के समर्थकों का जमावड़ा दिखा। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार रात को ही डूडी को देखने अस्पताल पहुँचे थे।

दो दिन पहले हुआ था ब्रेन हेमरेज

रामेश्वर डूडी की रविवार सुबह तबीयत बिगड़ी थी। जिसके बाद उन्हे मानसरोवर के मंगलम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद उन्हें एसएमएस अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। जहां ब्रेन हेमरेज की वजह से उनकी सर्जरी की गई। इसके बाद उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। कोई खास सुधार नहीं हुआ। परिजनों के कहने पर एसएमएस अस्पताल प्रशासन की ओर से ट्रिटमेंट नोट बनाकर सोमवार को मेदांता अस्पताल भेजा गया। जिसके बाद मंगलवार सुबह डूडी को मेंदाता अस्पताल के लिए एयर एंबुलेंस से रैफर कर दिया गया।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com